logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पाकिस्तान का दावा, भारतीय सेना की गोलीबारी में नदी में गिरा वाहन, 4 जवानों की मौत

पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन के अनुसार, नीलम नदी में पाकिस्तानी सेना का गाड़ी गिरने से 4 जवानों की मौत हुई।

Updated on: 17 Jul 2017, 11:54 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना की तरफ से रविवार को की गई गोलाबारी में रविवार को 4 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए। 

पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने दावा किया, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की, जिसके कारण गाड़ी नदी में डूब गई और चार जवानों की मौत हो गई है।'

पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन के अनुसार, नीलम नदी में पाकिस्तानी सेना का गाड़ी गिरने से 4 जवानों की मौत हुई। एक जवान के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मुजफ्फराबाद से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आठमुकाम में नीलम नदी के पास चल रहे वाहन को निशाना बनाया गया।

आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।