logo-image

26/11 मुंबई आतंकी हमला: पाकिस्तान ने दोबारा मामले की जांच से किया इनकार

पाकिस्तान ने 2008 मुंबई आतंकी हमले की जांच दोबारा करने से इनकार कर दिया है।

Updated on: 27 Apr 2017, 05:19 PM

highlights

  • पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले की दोबारा जांच से किया इनकार
  • भारत ने 2008 मुंबई हमले की जांच दोबारा करने की मांग की थी

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने 2008 मुंबई आतंकी हमले की जांच दोबारा करने से इनकार कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह मुंबई हमले के मामले की फिर से जांच कराए और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा चलाए।

भारत की इस मांग को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है। इससे पहले पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से 24 भारतीय गवाहों को बयान रिकॉर्ड कराने के लिए भेजने का आग्रह किए जाने के जवाब में नई मांग की है।

आपको बता दें की हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में नजरबंद है। मुंबई हमले के बाद भी सईद को नजरबंद किया गया था, लेकिन 2009 में अदालत ने उसे रिहा कर दिया।

26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से ट्रेंड 10 आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल सहित पांच स्थानों पर हमला किया था जिसमें 164 लोग मारे गए और 300 से अधिक जख्मी हुए थे।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में पाक ने भारत की राजनयिक पहुंच की मांग फिर ठुकराई

और पढ़ें: सीमा लांघने के आरोप में पाकिस्‍तान ने पकड़े 29 भारतीय मछुआरे