logo-image

पाकिस्तानी सांसदों के नाम के खातों में डाले गए रुपये, रातोरात बने करोड़पति

सीनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी ने सीनेट को बताया कि उनके नाम पर खुले खाते में 10 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।

Updated on: 20 Jan 2017, 07:59 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष समेत कई सासंदों ने कहा है कि उनके नाम पर खोले गए फर्जी बैंक खातों में किसी शख्स ने 10-10 करोड़ रुपये जमा करा दिए है। सांसदों की इस शिकायत के बाद उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

नैशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक, सीनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी और नेता प्रतिपक्ष सैयद खुर्शीद शाह ने गुरुवार को बताया कि उनके नाम पर फर्जी बैंक खाते खोले गए। इन खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की लेनदेन की गई है।

नैशनल असेंबली सचिवालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि स्पीकर सादिक ने स्टेट बैंक के गवर्नर और फेडरल जांच एजेंसी के महानिदेशक को निर्देश दिया है कि मामले की जांच करवाई जाए।

स्पीकर ने पाकिस्तान के सबसे बड़े बैंक के गवर्नर को इस बारे में बताया है कि ये सभी लेनदेन फर्जी हैं। वहीं सीनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी ने सीनेट को बताया कि उन्हें कराची स्थित आवास पर एसएमई बैंक की एक रसीद मिली। उनके नाम पर खुले खाते में 10 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।