logo-image

अब कुलभूषण जाधव से मिल सकेगी उनकी पत्नी, पाकिस्तान ने दी इजाज़त

पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक जाधव की पत्नी को 'मानवता के आधार' पर मिलने की अनुमति दी गई है।

Updated on: 11 Nov 2017, 10:54 AM

highlights

  • पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को पत्नी से मिलने की इजाजत दी
  • विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जाधव की पत्नी को 'मानवता के आधार' पर मिलने की अनुमति दी गई
  • पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में इसी साल अप्रैल में जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जाधव की पत्नी को 'मानवता के आधार' पर मिलने की अनुमति दी गई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में यहां भारतीय उच्चायोग को सूचित कर दिया गया है। 

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'पाकिस्तान सरकार ने पूरी तरह मानवीय आधार पर पाकिस्तान में कमांडर कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी से मुलाकात कराने का निर्णय लिया है।'

पाकिस्तान अब तक जाधव से मिलने की भारतीय उच्चायोग के अनुरोधों को ठुकराता रहा है।

जासूसी करने और बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी साल अप्रैल में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। अदालत ने बाद में जाधव की दया याचिका भी ठुकरा दी थी।

हालांकि भारत की अपील पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने 18 मई को जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। यह मामला आईसीजे में चल रहा है।

पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान इलाके से खुफिया छापों के दौरान पकड़ा गया था।

पाकिस्तान ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें जाधव को यह कबूल करते दिखाया गया है कि वह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करता था। 

वहीं भारत का दावा है कि भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था।

और पढ़ें: GST दर में बदलाव पर बोले राहुल- नहीं लगाने देंगे 'गब्बर सिंह टैक्स'