logo-image

पाकिस्तान ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- दूर हो जाएगी बिपिन रावत की गलतफहमी

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने ये बयान भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के 'परमाणु हथियारों के झांसे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए दिया है।

Updated on: 14 Jan 2018, 06:42 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाज़ा मोहम्मद आसिफ़ ने भारत को एक बार फिर से परमाणु हमले की धमकी दी है। ख़्वाज़ा मोहम्मद आसिफ़ ने यह बयान भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के 'परमाणु हथियारों के झांसे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए दिया है।

बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय सेना प्रमुख का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है, ये परमाणु हमले को निमंत्रण देने वाली बात है। अगर वे (भारत) ऐसा चाहते हैं तो हम भी इसके लिए तैयार हैं। इंशाअल्लाह... जल्द ही सेना प्रमुख की गलतफहमी दूर हो जाएगी।'

बता दें कि पिछले साल सितम्बर महीने में भी एक निजी पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ख़्वाज़ा ने कहा था, 'अगर हमारी सलामती को ख़तरा हुआ और किसी ने हमारी ज़मीन पर क़दम रखा तो हम चूकेंगे नहीं, ज़रूरत पड़े तो भारत पर परमाणु हमला भी करेंगे।'

अस्तित्व को खतरा होने पर करेंगे परमाणु हमलाः पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'हम इस मामले को हल्के में नहीं लेंगे, वे पाकिस्तान को लेकर ग़लत आंकलन न करें। भारतीय सेना की ओर से धमकी और गैर जिम्मेदाराना बयान ये साबित करता है कि वे डरे हुए हैं। पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम है।'

वहीं इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, 'इस तरह का बयान उनके कद के लोगों के लिए शोभनीय नहीं है। मेरा मानना है कि चार स्टार पा चुके अनुभवी सेना प्रमुख को बयान देने में परिपक्वता दिखानी चाहिए।'

गफूर ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार अपनी सुरक्षा के लिए हैं और यही हथियार भारत को युद्ध से रोक रहे हैं।

जनरल रावत ने कहा, आतंक पर लगाम लगाए पाक, तभी संभव होगी शांति वार्ता

इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि सेना पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के झांसे को चुनौती देगी। एलओसी (लाइन ऑफ़ कंट्रोल) पर पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो हम उसको मुंहतोड़ जवाब देते हैं। हम पाकिस्तान की उस पोस्ट को टारगेट करते हैं, जहां से हमें लगता है कि घुसपैठ होती है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकत की कीमत चुकाए।

सेना प्रमुख ने कहा, ‘अगर हमें सच में पाकिस्तानियों से टकराना हो और हमें देश कोई काम दे तो हम यह नहीं कहेंगे कि उनके पास परमाणु हथियार होने के कारण हम सीमा पार नहीं कर सकते। हमें उनके परमाणु हथियारों के झांसे को चुनौती देनी होगी।’

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसे ऑपरेशन्स होते रहेंगे, लक्ष्य आतंकवादियों को खत्म करना है- बिपिन रावत