logo-image

ओखी साइक्लोन से श्रीलंका में सात लोगों की मौत, चेन्नई में भी खतरा

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओक्खी साइक्लोन के कारण अबतक सात लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं।

Updated on: 01 Dec 2017, 09:09 AM

नई दिल्ली:

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओक्खी साइक्लोन के कारण अबतक सात लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं। 

भारत में भी मौसम विभाग ने ओक्खी साइक्लोन चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 170 किमी की दूरी पर है।

ओक्खी तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 5 जहाज तैनात कर दिए हैं। 2 कोस्टगार्ड जहाज कोच्चि और तूतिकोरिन बंदरगाह पर और 2 जहाज लक्षद्वीप पर स्टैंडबाई मोड पर तैनात रखा है।

विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है, साथ ही अगले दो दिन तक लक्षद्वीप में भीषण बारिश होने का पूर्वानुमान बताया गया है।

मौसम विभाग की माने तो कन्याकुमारी के इलाके में बना दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर रुख कर चुका है। 

हाफिज को समर्थन के बाद मुशर्रफ को 'वैश्विक आतंकी' घोषित करने की उठी मांग