logo-image

उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण, जापान ने बुलाई बैठक

उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो समुद्र में जा गिरी।

Updated on: 29 May 2017, 09:50 AM

वॉशिंगटन:

उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो समुद्र में जा गिरी। सीएनएन के मुताबिक, दक्षिण कोरिया और जापान ने तुरंत इस परीक्षण का विरोध किया।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ की ओर से जारी बयान के मुताबकि, यह मिसाइल कांगवोन प्रांत के वोनसान के पास से कोरियाई प्रायद्वीप की ओर दागी गई।

बयान के मुताबिक, यह स्कड श्रेणी की मिसाइल हो सकती है। बयान के मुताबिक, 'मिसाइल ने लगभग 450 किलोमीटर का सफर तय किया।'

दक्षिण कोरिया और अमेरिका अतिरिक्त सूचनाओं पर नजर बनाए हुए हैं। हमारी सेना उत्तर कोरिया सेना पर नजर बनाए हुए है।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मिसाइल ने लगभग छह मिनट की दूरी तय की। जापान का कहना है कि मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में जा गिरी।

और पढ़ें: अमेरिकी चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया ने किया एक और मिसाइल परीक्षण

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि उन्होंने इस मिसाइल को लेकर उत्तर कोरिया के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने सोमवार को सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई थी।