logo-image

उत्तर कोरिया का अमेरिका पर निशाना, कहा- ट्रंप ने 'युद्ध की चिंगारी' छेड़ दी है

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो ने यह बातें रूस की न्यूज एजेंसी से कही। उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण के बाद से हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

Updated on: 12 Oct 2017, 01:37 PM

highlights

  • उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
  • ट्रंप और किम जोंग के बीच कई दिनों से जारी है जुबानी जंग
  • अब नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री ने अमेरिका को दी चेतावनी

नई दिल्ली:

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश और अमेरिका के बीच 'युद्ध की चिंगारी' छेड़ दी है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि अमेरिका को 'आग' से इसकी कीमत चुकानी होगी।

उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण के बाद से हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो ने यह बातें रूस की न्यूज एजेंसी टास (टीएएसएस) से कही। योंग ने कहा कि उनके देश का परमाणु कार्यक्रम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की गारंटी देता है और इस पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने मीडिया रिपोर्टस को बताया ग़लत, कहा- परमाणु हथियारों को बढ़ाने नहीं बोला

रि योंग ने कहा, 'अमेरिका और ट्रंप के लगातार उन्मादी बयानों को देखते हुए आप कह सकते हैं कि उन्होंने हमारे खिलाफ युद्ध की चिंगारी छेड़ दी है। हमें इस स्कोर को शब्दों से नहीं केवल एक आग के गोले से बराबर करने की जरूरत है।'

योंग ने इससे पहले ट्रंप को 'शैतान राष्ट्रपति' तक कहा था। योंग ने कहा, 'हम अपने आखिरी लक्ष्य के करीब-करीब आखिरी बिंदु तक पहुंच चुके हैं जहां हम अमेरिका के साथ शक्ति के मामले में सचमुच बराबरी कर लेंगे।'

योंग ने साफ किया, 'हमारी नीति साफ है कि हम कभी भी उस बातचीत के लिए तैयार नहीं होंगे जहां हमारे परमाणु हथियारों पर कोई सौदेबाजी की बात हो।'

यह भी पढ़ें: सुषमा ने किडनी के इलाज के लिए पाकिस्तानी नागरिक का वीजा किया मंजूर, पति ने लगाई थी गुहार