logo-image

पनामागेट: नवाज के बेटे हुसैन जेआईटी के समक्ष पेश

नवाज शरीफ के बड़े बेटे हुसैन नवाज पनामा पेपर्स मामले की जांच के संबद्ध में मंगलवार को जेआईटी के समक्ष पेश हुए।

Updated on: 04 Jul 2017, 03:16 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बड़े बेटे हुसैन नवाज पनामा पेपर्स मामले की जांच के संबद्ध में मंगलवार को संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के समक्ष पेश हुए।

डॉन न्यूज के मुताबिक, हुसैन का छोटा भाई हसन नवाज सोमवार को जेआईटी के समक्ष पेश हुआ था, जबकि उनकी बहन मरियम नवाज बुधवार को पहली बार जेआईटी के समक्ष पेश होंगी।

हसन की पेशी के बाद वित्तमंत्री इशाक डार भी जांच के संबंध में सोमवार को जेआईटी के समक्ष पेश हुए थे। इशाक डार, नवाज शरीफ की छोटी बेटी के ससुर भी हैं। वह नवाज शरीफ के परिवार के आठवें सदस्य हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया था।

नवाज शरीफ 15 जून को जेआईटी के समक्ष पेश हुए थे और वह पहले प्रधानमंत्री हैं, जो जांच टीम के समक्ष पेश हुए। छह सदस्यों वाला जेआईटी 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष पेश करेगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें