logo-image

नवाज शरीफ से जेल में मिले परिजन, बेटी मरियम ने विशेष सुविधाएं लेने से किया इनकार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम से रावलपिंडी की आदियाला जेल में परिजनों ने मुलाकात की।

Updated on: 15 Jul 2018, 12:47 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम से रावलपिंडी की आदियाला जेल में परिजनों ने मुलाकात की। इन दोनों को लंदन में आय से अपनी संपत्ति मामले में सजा सुनाई गई है।

जेल में दोनों से मुलाकात के लिए पहुंचने वालों में पूर्व नेता के भाई शाहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शाहबाज और मरियम की बेटी मेहरूनिसा शामिल थीं।

'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, ये लोग मुलाकात के लिए विशेष विमान से लाहौर से इस्लामाबाद आए। नवाज और मरियम ने शनिवार रात जेल अधीक्षक के कमरे में परिजनों से मुलाकात की और यह दो घंटों से अधिक समय तक जारी रही।

पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता ने जेल में शरीफ और मरियम से मुलाकात नहीं की है। जेल प्रशासन ने गुरुवार का दिन मुलाकात के लिए तय किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात की मुलाकात के लिए सरकार से विशेष इजाजत ली गई थी।

इस मुलाकात के कुछ समय पहले शाहबाज शरीफ ने लाहौर में एक प्रेस सम्मेलन कर बताया था कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के ट्रायल को लेकर अस्थाई सरकार के फैसले को चुनौती देने के लिए सभी कानूनी और राजनीतिक विकल्पों का उपयोग करेगी।

और पढ़ें: तो क्या पाकिस्तान में वंशवाद की राजनीति को खात्मा शुरू हो गया!

नवाज को 10 और मरियम को सात साल की सजा सुनाई गई है।

इस बीच पंजाब के गृह विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री और उनके दामाद सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सफदर के औपचारिक अनुरोधों पर अदियाला जेल में उन्हें 'बेहतर वर्ग' की श्रेणी में शामिल कर दिया है जबकि मरियम ने इसका आवेदन करने से इनकार कर दिया था।

और पढ़ें: झारखंड में भी बुराड़ी जैसा मामला,एक ही परिवार के 6 लोगों ने की खुदकुशी