logo-image

रोहिंग्या मुद्दे पर बोली सू ची, हिंदु-मुस्लिम-जाति के नाम पर नहीं होगा भेदभाव

म्यांमार स्टेट काउंसिल आंग सान सू ची ने कहा- रोहिंग्या मुस्लिम समस्या पर बात करते हुए कहा कि सरकार मौजूदा समस्या को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है।

Updated on: 20 Sep 2017, 05:43 PM

highlights

  • आंग सान सू ची ने कहा जाति धर्म के नाम पर अंतर नहीं
  • म्यांमार सरकार समस्या से निपटने की हरसंभव कोशिश कर रही है
  • रोहिंग्या मुद्दे पर म्यांमार सरकार के बदले सुर, मामला सुलझाने की कोशिश

 

नई दिल्ली:

म्यांमार स्टेट काउंसिल आंग सान सू ची ने समाचार एजेंसी एएनआई से रोहिंग्या मुस्लिम समस्या पर बात करते हुए कहा कि सरकार मौजूदा समस्या को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है।

म्यांमार की जनता को मंगलवा को संबोधित करने के दूसरे दिन बुधवार को सू ची ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा है, 'अपनी तरफ से हम तनाव में फंसे लोगों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और हिंदु, मुस्लिम या रोहिंग्या के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है।'

सू ची ने कहा, 'यहां रखाइन में हिंदु समुदाय के लोगों की भी छोटी संख्या है जो कि इस फसाद में फंस गए और उनमें से कुछ मारे गए हैं।'

इसी के साथ उन्होंने रोहिंग्या मुद्दे के समाधान पर बोलते हुए कहा कि, 'इस समस्या से निकलने का समाधान है कि लोगों के बीच आपसी लगाव बढ़ाया जाए लेकिन सबसे मुश्किल है कि लोगों को तैयार करना कि वो एक-दूसरे को खुले दिल से स्वीकार करें।'

सू ची ने कहा, 'यह लंबे समय से चल रहा मानवीय मुद्दा है जोकि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक कारणों से इतना बढ़ गया।'

स्टेट काउंसलर ने यह भी कहा कि रखाइन क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद को रोहिंग्या बताते हैं जबकि कुछ लोग खुद को किसी वर्ग विशेष का न बता कर सिर्फ बंगाली बताते हैं।

सू ची ने रखाइन के मुस्लिमों को रोहिंग्या बताने वाले मुद्दे पर काफी विवाद होने की बात कहते हुए अपील की कि ऐसे किसी वर्ग या बात को न बार-बार चिन्हित किया जाए जिससे भावनाएं आहत हों।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें