logo-image

ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश, 25 शव बरामद (वीडियो)

ब्राजील फुटबॉल टीम को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश कर गया है। इस घटना में 25 शव को बाहर निकाला जा चुका है।

Updated on: 29 Nov 2016, 05:33 PM

नई दिल्ली:

ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश कर गया है। इस जहाज फुटबॉल टीम के सदस्यों के अलावा क्रू मेंमबर सहित 81 लोग सवार थे। इस घटना में 25 शव को बाहर निकाला जा चुका है।

घटना में पांच लोग जिंदा बचाए गए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार एयरक्राफ्ट में ब्राजील के चैपेकोनीज फुटबॉल टीम के सदस्य शामिल थे।

सभी खिलाड़ी बुधवार को मैडेलिन में होने वाले कोपा सुडामेरिकन फाइनल में अटलाटिकों नेशनल के खिलाफ खेलने जा रहे थे। घटना के बारे में में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार रात के 10:15 मिन पर यह विमान कोलंबिया के ला यूनियन के पास सेरो गोर्दो नाम की जगह पर क्रैश हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन ईंधन की कमी की वजह से क्रैश हुआ है।

घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि वह प्लेन क्रैश से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। दुर्घटना में मारे या घायल हुए लोगों से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।