logo-image

कुर्द अधिकारी का दावा, मरा नहीं-अभी जिंदा है IS का दुर्दांत आतंकी बगदादी

लाहुर तालाबानी ने कहा, ' वह फिलहाल सीरियाई शहर रक्का के दक्षिण भाग में रह रहा है। उन्हें पकड़ना आसान नहीं है।'

Updated on: 17 Jul 2017, 11:19 PM

highlights

  • लाहुर तालाबानी ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी संगठन आईएस का नेता अबु बकर अल बगदादी जिंदा है
  • लाहुर तालाबानी ने बताया फिलहाल सीरियाई शहर रक्का के दक्षिण भाग में रह रहा है

नई दिल्ली:

कुर्द आतंकवाद निरोधक इकाई के शीर्ष अधिकारी लाहुर तालाबानी ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नेता अबु बकर अल बगदादी जिंदा है।

लाहुर तालाबानी ने कहा, 'वह फिलहाल सीरियाई शहर रक्का के दक्षिण भाग में रह रहा है। उसे पकड़ना आसान नहीं है।'

आपको बता दे कि आईएस प्रमुख के मारे जाने की कई बार अटकलें लगाई जा चुकी हैं। इससे पहले रूस ने हमले में उसके मारे जाने की उम्मीद जताई थी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी आईएस के शीर्ष आतंकियों के हवाले से बगदादी के मारे जाने की बात कही थी।

मानसून सत्र: चीन, कश्मीर और किसानों का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस, मुश्किल होगा फ्लोर मैनेजमेंट