logo-image

काबुलः धमाके में एक की मौत, सांसद समेत तीन लोग घायल

संसद के प्रवक्ता इब्राहीमी ने सांसदों को इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमले में एक सांसद के रिश्तेदार की मौत हो गयी है।

Updated on: 28 Dec 2016, 05:23 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के रकाबुल शहर में सड़क किनारे हुये एक बम विस्फोट में एक अफगान सांसद समेत तीन लोग घायल हो गए हैं जबकि एक की मौत हो गई है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि मध्य बामियान प्रांत के सांसद फाकिरी बहिश्ती को निशाना बनाकर यह हमला किया गया। सांसद उस समय संसद जा रहे थे।

उन्होंने बताया, 'यह बम एक पुल के नीचे लगाया गया था और सांसद के पुल के ऊपर से गुजरते समय इसमें विस्फोट कराया गया। इस विस्फोट में सांसद समेत तीन लोग घायल हो गये हैं।'

संसद के प्रवक्ता अब्दुल रऊफ इब्राहीमी ने सांसदों को इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमले में एक सांसद के रिश्तेदार की मौत हो गयी है।