logo-image

काबुलः दोहरे आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

काबुल के काला ए नजीर इलाके में बुधवार को दोहरे बम धमाके में लगभग 20 लोगों की मौत और 70 घायल हो चुके हैं।

Updated on: 06 Sep 2018, 08:09 AM

नई दिल्ली:

काबुल के काला ए नजीर इलाके में बुधवार को दोहरे बम धमाके में लगभग 20 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक, पहला आत्मघाती हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम 6 बजे मोलेम रेसलिंग क्लब में हुआ जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत और कई घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने क्लब के अंदर उस वक्त विस्फोट किया जब एथलीट वहां पर मौजूद थे।

दूसरा आत्मघाती हमला एक घंटे बाद एक कार में हुआ जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 65 घायल हो गए। बताया जाता है कि दूसरे आत्मघाती हमले में दो टोलो न्यूज के पत्रकार की भी मौत हो चुकी है।

बताया जाता है कि टोलो न्यूज के पत्रकार समीम फरमर्ज और कैमरामैन रामिज अहमदी पहले आत्मघाती हमले की कवर कर रहे थे कि तभी दूसरा विस्फोट हुआ जिसमें दोनों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस ने एक बयान में इस हमले की कड़ी निंदा की और इस घटना को 'मानवता के खिलाफ अपराध' कहा है।

और पढ़ेंः जापान पहुंचा जेबी तूफान, 7 मरे, 200 घायल

राष्ट्रपति बयान में कहा, 'नागरिकों और मीडिया पर हमला प्रेस की स्वतंत्रता और मानवता के खिलाफ अपराध पर हमला है। राष्ट्रपति घनी सबसे मजबूत संभव शर्तों में आतंकवादी हमलों की निंदा करते हैं और जिम्मेदार अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों और घायल लोगों की मदद करने और घटना की जांच शुरू करने के लिए निर्देशित किया है।'

पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस हमले की ट्विटर पर कड़ी निंदा जताई।