logo-image

ISIS ने लंदन आतंकी हमले की ली जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में पांच लोग मारे गए और 40 लोग घायल हुए थे।

Updated on: 24 Mar 2017, 09:05 AM

नई दिल्ली:

इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में पांच लोग मारे गए और 40 लोग घायल हुए थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, "इस्लामिक स्टेट ने एक बयान जारी कर वेस्टमिंस्टर में हुई एस हमले की जिम्मेदारी ली है।"

एजेंसी ने कहा, "इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने अपनी समाचार एजेंसी के जरिए दावा किया है कि वेस्टमिंस्टर हमलावर इस्लामिक स्टेट का एक सैनिक था।"

बुधवार को हुए इस हमले में संसद के पास बने वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर आतंकी ने लोगों को कार से कुचल दिया और चाकू से हमला किया था। संदिग्ध आतंकी को स्कॉटलैंड यार्ड के एक पुलिस अधिकारी ने मार गिराया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्विस (या स्कॉटलैंड यार्ड) की ओर से कहा गया था कि अभी इसे वो एक 'आतंकी हमला' मान रही है।

ये भी पढ़ें: Video: एक्शन में अमरिंदर के मंत्री मनप्रीत बादल, घूसखोर पुलिस वालों का किया स्टिंग

खबरों के मुताबिक एक कार में बैठे आतंकी ने लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की ओर बढ़ा लेकिन कार रेलिंग से जा टकराई। हमलावर ने संसद में घुसने की कोशिश की और एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। वहां मौजूद अधिकारियों ने हमलावरों को रोकने के लिये चेतावनी दी जिसके बाद कई राउंड की गोलियां चलीं। जिसमें हमलावर की मौत हो गई।

इस मामले में लंदन की पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश सरकार के बड़े प्रोजेक्ट की होगी जांच, आगरा एक्सप्रेस वे पर भी नजर'

मक्का मस्जिद धमाके में असीमानंद को मिली जमानत, अजमेर ब्लास्ट मामले में हो चुके हैं बरी