logo-image

अमेरिका में भारतीय मूल का छात्र का शव मिला, 1 हफ्ते से था गायब

क़ॉरनेल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय मूल के एक छात्र का शव मिला है। वह एक हफ्ते से गायब था।

Updated on: 20 May 2017, 02:59 PM

नई दिल्ली:

क़ॉरनेल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय मूल के एक छात्र का शव मिला है। वह एक हफ्ते से गायब था।

आलाप नरसीपुरा कॉरनेल यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल इजीनियरिंग का वरिष्ठ छात्र था।

कॉरनेल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे न्यूयॉर्क पुलिस इथाका पुलिस और इथाका फायर विभाग ने आलाप का शव फॉल क्रीक के पास से बरामद किया।

कॉरनेल यूनिवर्सिटी ने आलापा की शिनाख्त की। पुलिस ने कहा कि अलाप की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है, हालांकि इस मामले में किसी के साजिश की संभावना से इनकार किया है।

और पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामल में पूर्व सांसद वेदांती समेत 5 नेता सीबीआई कोर्ट में हुए पेश

यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्र 17 मई की सुबह देखा गया था। उसने शॉर्ट्स, एक शर्ट, नीले रंग का मोज़ा और लेदर सैंडल पहन रखा था। छात्रों के उप अध्यक्ष रॉयन लोंबार्डी ने इस घटना पर दुख जताया है।

रॉयन ने नरसीपुरा को एक अच्छे छात्र के रूप में याद किया। उन्होंने कहा, 'अल्टीमेटफ्रिस्बी टीम के साथ सक्रिय था। उसे फोटो खींचना पसंद था और वो अपनी इजीनियरिंग की पढ़ाई को लेकर गंभीर था।'

और पढ़ें: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन ब्लास्ट: 16 साल से जेल में बंद एएमयू का पूर्व छात्र गुलजार अहमद वानी बरी

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें