logo-image

काबुल में संसद के पास सीरियल ब्लास्ट, 27 की मौत 70 घायल, अफगान-तालीबान संगठन ने ली जिम्मेदारी

टोलो न्यूज के अनुसार दहशतगर्दों ने अफगानी सांसदों और संसदीय कमिश्नर को निशाने पर रखकर यह विस्फोट किया था।

Updated on: 10 Jan 2017, 10:26 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में संसद के पास मंगलवार शाम दो ब्लास्ट हुए। इस ब्लास्ट में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिस इलाके में ब्लास्ट हुआ है वहां कुछ सांसदों के दफ्तर भी हैं। जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ वहां से अमेरिकी यूनिवर्सिटी और शहर के सबसे बड़े नूर हॉस्पिटल आस-पास हैं। विस्फोट काबुल शहर में दारुलमान रोड पर हुआ।

टोलो न्यूज के अनुसार दहशतगर्दों ने अफगानी सांसद और संसदीय कमिश्नर को निशाने पर रखकर यह विस्फोट किया था। अलजजीरा इस हमले की जिम्मेदारी अफगान-तालीबान नामक संगठन ने ली है।

लाइव अपडेटः

टोलो न्यूज के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ी, 27 की मौत 70 लोग घायल

अधिकारियों की माने तो काबुल में हुए दो हमलों में एक विस्फोट आत्मघाती हमले में किया गया जबकि दूसरा विस्फोट वहां खड़ी एक कार में हुआ।

इसे भी पढ़ेंः काबुल में धमाका, एक की मौत, सांसद समेत तीन लोग घायल

इस खबर को अंग्रेजी में यहाँ पढ़े: Kabul twin blasts:27 dead, 70 hurt in suicide attack near Parliament; Afghan Taliban claims responsibility