logo-image

मिस्र क्रांति के छह साल बाद जेल से रिहा हुए पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक

वर्ष 2011 में मिस्र की सत्ता से बेदखल किये गये वहां के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को जेल से रिहा कर दिया गया है। पिछले छह साल से वे जेल में बंद थे।

Updated on: 24 Mar 2017, 06:35 PM

highlights

  • मिस्र के राष्ट्रपति को छह साल बाद जेल से किया गया रिहा
  • साल 2011 में प्रदर्शनकारियों के हत्या का लगा था आरोप

नई दिल्ली:

वर्ष 2011 में मिस्र की सत्ता से बेदखल किये गये वहां के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को जेल से रिहा कर दिया गया है। पिछले छह साल से वे जेल में बंद थे। जिसके बाद उन्हें आज छोड़ दिया गया।

मुबारक के वकील ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है। वे माडी सैन्स अस्पताल से निकल हेलियोपोलिस स्थित अपने आवास पर पहुंचे।

हुस्नी मुबारक पर साल 2011 में आरोप लगा था कि वहां की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों की हत्या करवाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

इसे भी पढ़ेंः तीन तलाक पर मिस्र के मौलवियों का समर्थन कहा- पैगंबर के जमाने से जारी है प्रथा

बाद में कोर्ट ने इस केस की दो बार फिर से सुनवाई हुई। गुरूवार को अपील कोर्ट का फैसला आया कि जिसमें 88 साल के बुज़ुर्ग और बीमार हुस्नी मुबारक को जेल से रिहा कर दिया गया।