logo-image

ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री ल्यूकस पापाडिमॉस कार धमाके में घायल

ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री ल्यूकस पापाडिमॉस अपनी कार में हुए धमाके में में घायल हो गए हैं।

Updated on: 26 May 2017, 12:28 AM

नई दिल्ली:


ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री ल्यूकस पापाडिमॉस अपनी कार में हुए धमाके में में घायल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि कार में मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

माना जा रहा है कि जिस कार में पापाडेमॉस बैठे थे, उसमें पार्सल बम रखा था।

ग्रीस के मीडिया मिनिस्टर निकोस पप्पास ने कहा, 'हम हतप्रभ हैं, इस तरह की घटना की निंदा करते हैं।'

और पढ़ें: बिहार के नालंदा में बस में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

हालांकि पापाडेमॉस अब खतरे से बाहर हैं। 69 साल के पापाडेमॉस 2011-2012 में छह महीने तक ग्रीस के प्रधानमंत्री रहे हैं।

और पढ़ें: भारतीय एयरफोर्स का फाइटर जेट सुखोई दो दिन से लापता, चीन ने कहा- शांत रहे भारत