logo-image

अमेरिका के हवाई में गलती से जारी हो गया बैलेस्टिक मिसाइल का अलर्ट, अफरातफरी का माहौल

बैलेस्टिक मिसाइल का अलर्ट जारी हो जाने के कारण अमेरिका के हवाई प्रांत में रविवार को अफरा तफरी का माहौल बना गया।

Updated on: 14 Jan 2018, 12:03 PM

वाशिंगटन:

बैलेस्टिक मिसाइल का अलर्ट जारी हो जाने के कारण अमेरिका के हवाई प्रांत में रविवार को अफरा तफरी का माहौल बना गया। हालांकि बाद में इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की कि गलती से मिसाइल हमले की चेतावनी का अलार्म बज गया था और हवाई प्रांत बिल्कुल सुरक्षित है।

हवाई के स्थानीय समय सुबह 8 बज कर 7 मिनट पर लोगों के मोबाइल पर 'हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा, तत्काल आश्रय स्थल खोज लें। यह ड्रिल नहीं है' का आपातकालीन अलर्ट आया।

हालांकि इसके ठीक 10 मिनट बाद एक और अलर्ट जारी कर बताया गया कि इस तरह का खतरा नहीं है। दूसरा आपातकालीन अलर्ट आठ बजकर 45 मिनट पर चलाया गया।
इस अलर्ट में कहा गया, 'हवाई प्रांत पर मिसाइल की कोई चेतावनी या खतरा नहीं है। यह एक गलत चेतावनी थी।'

स्टेट गवर्नर डेविड इगे ने माफी मांगते हुए कहा कि एक कर्मचारी द्वारा गलत बटन दबाने की वजह से ऐसा हुआ।

इसके बाद अमेरिका पैसेफिक कमान ने भी अलग से एक बयान जारी करके कहा कि हवाई पर कोई मिसाइल खतरा नहीं हैं और पहले वाली चेतावनी गलती से जारी हो गई थी।

व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव लिंड्से वॉल्टर्स ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हवाई की आपात प्रबंधन अभ्यास के बारे में बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह विशुद्ध रूप से राज्य द्वारा किया गया उपयोग था।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु: रोक के बावजूद मदुरई में आयोजित हुआ जल्लीकट्टू

गवर्नर इगे ने कहा कि आपात प्रबंधन एजेंसी (ईएमए) में शिफ्ट में बदलाव के दौरान यह मानवीय गलती हुई और यही इस झूठे अलर्ट का कारण है।

 संदेश मिलने के बाद अमेरिका के लोग अपने सगे संबंधियों से इस पल की कहानियां साझा करने लगे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में हवाई विश्वविद्यालय के छात्रों को देखा जा सकता है, जो मिसाइल अलर्ट मिलने के बाद शरण लेने के इधर-उधर भाग रहे हैं।

हवाई प्रतिनिधि सभा के सदस्य मैट्ट लोप्रेस्टी ने कहा कि जब उन्हें मोबाइल फोन पर हमले का अलर्ट मिला तो वह घर पर थे।

इसे भी पढ़ें: अफ्रीकी देशों ने ट्रंप से की नस्लीय टिप्पणी के लिये माफी की मांग