logo-image

किताब विवाद: पाकिस्तान ने पूर्व ISI चीफ के देश छोड़ने पर रोक लगाई

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एनालिसिस विंग्स) के पूर्व चीफ के साथ किताब लिखने के मामले में पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलिजेंस) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।

Updated on: 28 May 2018, 11:43 PM

highlights

  • पाकिस्तान ने पूर्व आईएसआई चीफ के देश छोड़ने पर लगाई रोक
  • भारत के पूर्व रॉ प्रमुख के साथ मिलकर किताब लिखने का मामले में गहराया विवाद

नई दिल्ली:

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एनालिसिस विंग्स) के पूर्व चीफ के साथ किताब लिखने के मामले में पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलिजेंस) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।

दुर्रानी ने पूर्व रॉ चीफ ए एस दुलत के साथ मिलकर 'द स्पाई क्रॉनिकल्स: रॉ, आईएसआई एंड इल्यूजन ऑफ पीस' किताब लिखी है, जिस पर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है।
दुर्रानी को इस कथित विवादित किताब के मामले में पाकिस्तान में जांच का भी सामना करना पड़ेगा।

दुर्रानी अगस्त 1990 से मार्च 1992 तक आईएसआई के चीफ रहे थे। किताब प्रकाशित होने के बाद उन्हें सैन्य मुख्यालय में सफाई देने के लिए समन भी किया जा चुका है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मीडिया ईकाई आईएसपीआर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'लेफ्टिनेंट जनरल की अगुवाई में गठित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।'

इसमें कहा गया है कि दुर्रानी के नाम को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिया दया है।

पाकिस्तान में जिन लोगों के नाम को इस सूची में डाला जाता है, उनके देश से बाहर जाने पर पाबंदी लग जाती है। पुस्तक में दोनों लेखकों ने आतंकवाद, मुंबई हमला और कश्मीर जैसे बेहद अहम मुद्दो पर कलम चलाई है।

और पढ़ें: पाकिस्तान: सेना ने 'स्पाई क्रॉनिकल' किताब पर पूर्व आईएसआई चीफ असद दुर्रानी को किया तलब