logo-image

6.9 की तीव्रता की भूकंप से सहम गया न्यू ब्रिटेन, जानमाल का नुकसान नहीं

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है। अभी तक किसी तरह की जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Updated on: 30 Mar 2018, 10:58 AM

नई दिल्ली:

न्यू ब्रिटन में शुक्रवार तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। झटका पापुआ न्यू गुएना प्रांत में आई है। भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर जमा हो गए।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है। अभी तक किसी तरह की जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र समुद्री तट से करीब 100 मील दूर बताया जा रहा है।

भूकंप का केंद्र समुद्र तल के अंदर होने के कारण आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने नजदीकी इलाकों के लिए सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। 

इससे पहले भी वहां 26 फरवरी को भूकंप आया था जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। उस भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी।

(यह एक ब्रेकिंग न्यूज है विशेष जानकारी की प्रतीक्षा है)

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें