logo-image

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले का आदेश दे सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ट्रंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला करने का आदेश दे सकते हैं।

Updated on: 20 Jun 2017, 03:07 PM

highlights

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला ले सकते हैं
  • खबरों के मुताबिक ट्रंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला करने का आदेश दे सकते हैं

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ट्रंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला करने का आदेश दे सकते हैं।

माना जा रहा है ट्रंप प्रशासन ड्रोन हमले का दायरा बढ़ाने के साथ पाकिस्तान को मिलने वाली सहायता राशि में कटौती या फिर उस पर रोक लगाने का फैसला ले सकते हैं। इसके साथ ही नाटो के सहयोगी देश के मामले में पाकिस्तान के दर्जे में कटौती की जा सकती है।

ट्रंप ने ओबामा के क्यूबा समझौते को किया रद्द, नए यात्रा, व्यापार पर लगाए प्रतिबंध

पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को मदद देने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की अमेरिका की कोशिश पहले भी फेल हो चुकी है। इस दौरान पाकिस्तान के धुर विरोधी भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में गरमाहट आई है।

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की तरफ से सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर ट्रैवल बैन लगाए जाने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे ही प्रतिबंध लगाए जाने के संकेत दिए थे।

भारी पड़ी आतंकी नीति, पाकिस्तानियों को वीजा नहीं दे रहा अमेरिका, भारतीयों की बढ़ी पूछ