logo-image

डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन हमलावरों को बताया 'लूजर टेररिस्ट', थेरेसा ने किया खारिज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हमले को 'लूजर टेररिस्ट' बताया जिससे ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने उन्हें तर्क और अटकलें नहीं लगाने के लिए आग्रह किया।

Updated on: 16 Sep 2017, 07:47 AM

नई दिल्ली:

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक भूमिगत रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुए आतंकवादी विस्फोट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलावरों को 'लूजर टेररिस्ट' बताया है। वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ट्रंप को अटकलें नहीं लगाने को कहा है।

ट्रंप ने कहा कि उनके पास लंदन हमले का ब्योरा है और जल्द ही वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री से इस बारे में बात करेंगे।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में संवाददाताओं से कहा, 'यह बहुत खौफनाक है और यह चलता रहता है, हमें बहुत चालाक होना है और हमें बहुत सख्त होना चाहिए। शायद हम काफी सख्त नहीं हैं।'

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हारते हुए आतंकवादियों ने लंदन में एक और हमला किया। ये दिमागी तौर पर बीमार लोग हैं जो स्कॉटलैंड यार्ड में थे। हमें इसके लिए सक्रिय होना चाहिए।'

और पढ़ेंः लंदन ट्यूब मेट्रो में विस्फोट, 22 लोग घायल

ट्रंप ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, 'हारते हुए आतंकवादियों से हमें बहुत सख्त होकर निपटना चाहिए। इंटरनेट आतंकवादियों की भर्ती का मुख्य स्रोत है, जिसे हमें रोकना चाहिए और बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए।'

हालांकि, थेरेसा ने ट्रंप के सारे दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे कभी नहीं लगता कि किसी के लिए भी चल रही जांच के बीच अनुमान लगाना ठीक है।'

उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैं कह चुकी हूं कि पुलिस और सुरक्षा सेवाएं इस कायरतापूर्ण हमले की पूरी परिस्थितियों को खोजने और उन सभी जिम्मेदारियों की पहचान करने के लिए काम कर रही हैं।' स्कॉटलैंड यार्ड ने ट्रंप के दावों को भी खारिज कर दिया है।

स्कॉटलैंड यार्ड ने इसे एक आतंकी हमला बताया है। इस घटना में कम से कम 22 लोग घायल हो गए।

ट्रंप ने कहा, 'हमें चालाक होना चाहिए। हमने पिछले नौ महीनों में आईएसआईएस के खिलाफ ज्यादा बेहतर कार्रवाई की है, जितनी ओबामा प्रशासन ने आठ वर्षों में की थी।'

और पढ़ेंः सुषमा ने की हसीना से फोन पर बात, कहा- म्यांमार पर रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का बना रहे दबाव