logo-image

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लूटने का लगाया आरोप, कहा- बंद करे नहीं तो व्यापार खत्म

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर उनके देश को व्यापार के जरिए लूटने का आरोप लगाया है।

Updated on: 11 Jun 2018, 07:09 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर उनके देश को व्यापार के जरिए लूटने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने चेतावनी दी की वो अमेरिका को ‘लूट रहे’ देशों के साथ व्यापार खत्म कर देंगे।

ट्रंप ने कनाडा के क्यूबेक सिटी शहर में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान कहा कि भारत कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 100% टैक्स वसूल कर रहा है।

उन्होंने कहा ,‘हम तो ऐसा बैंक हैं जिसे हर कोई लूट रहा है।’

ट्रंप ने कहा ,‘यह केवल G-7 तक सीमित नहीं है। मेरा ध्यान भारत पर भी है जहां कुछ शुल्क 100% हैं पर बदले में हम कुछ नहीं वसूलते। लेकिन यह अब और नहीं हो सकता, इसके लिए हम अनेक देशों से बात कर रहे हैं।’

और पढ़ें: सिंगापुर में बैठक से पहले बोले ट्रंप, 1 मिनट में पता चल जाएगा डील के लिए कितना सीरियस हैं किम

उन्होंने कहा कि अगर यह बंद नहीं हुआ तो हम इन देशों के साथ अपना व्यापार बंद कर देंगे।

गौरतलब है कि ट्रंप भारत में विशेष रूप से हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों पर अधिक शुल्क लगाए जाने का मुद्दा कई बार उठा चुके हैं।

बता दें कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-अमेरिका संबंध कई साल से सकारात्मक राह पर हैं। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल बढ़कर 125 अरब डॉलर हो गया जो कि रिकार्ड है।

और पढ़ें: राहुल गांधी से मिले शरद पवार, 2019 के लिए विपक्षी एकता बनाने की पुरजोर कोशिश