logo-image

पाकिस्तानः पंजाब प्रांत में कुत्ते को मिली सजा ए मौत

पाकिस्तान में एक कुत्ते को मौत की सजा सुनाई गई है। कुत्ते का दोष यह है कि उसने एक बच्चे को काटा था।

Updated on: 17 May 2017, 09:20 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में एक कुत्ते को मौत की सजा सुनाई गई है। कुत्ते का दोष यह है कि उसने एक बच्चे को काटा था। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई करते हुए उसे मौत की सजा दी गई।

कुत्ते को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौत की सजा सुनाई गई है। पंजाब प्रांत के भक्कर क्लोर में असिस्टेंट कमिश्नर रजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई।

असिस्टेंट कमिश्नर ने सजा का ऐलान करते हुए कहा, 'कुत्ते ने बच्चे को घायल किया, इसलिए इसको मार दिया जाना चाहिए।' सजा के बाद कुत्ते के मालिक जमील ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पास सजा के खिलाफ अपील किया है।

अपील के मुताबिक 'घायल हुए बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ मुकदमा दायर किया। इसके बाद कुत्ते को एक हफ्ते की सजा हुई जो अब पूरी हो गई है। ऐसे में किसी और तरह की सजा उसके साथ अन्याय होगा।'

इसे भी पढ़ेंः साउथ चाइन सी में चीन ने तैनात किया रॉकेट लॉन्चर्स, बढ़ सकता है तनाव

जमील ने कहा कि अपने पालतू के लिए न्याय पाने की खातिर वह हर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें