logo-image

18 साल से पेट में थी कैंची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला बाहर

डॉक्टरों ने तीन घंटे तक लंबा ऑपरेशन कर पेट से 6 इंच जंग लगी कैंची पेट से बाहर निकाली। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Updated on: 04 Jan 2017, 03:02 PM

हनोई:

वियतनाम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के पेट में करीब 18 साल से कैंची पड़ी हुई थी, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद निकाला।

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की उम्र करीब 54 साल है। साल 1998 में उसका ऑपरेशन हुआ था। इसी दौरान कैंची उसके पेट में रह गई। दिसंबर 2015 में व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया। एक्स-रे कराने पर पता चला कि पेट में कैंची है।

ये भी पढ़ें: भाई पर गिर गया भारी-भरकम ड्रेसर, देखें 2 साल के जुड़वा भाई ने कैसे बचाई जान

इसके बाद डॉक्टरों ने तीन घंटे तक लंबा ऑपरेशन कर पेट से 6 इंच जंग लगी कैंची पेट से बाहर निकाली। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं।