logo-image

राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बन सकती है बात!

लंदन में 9 और 10 मार्च को ब्रिटिश राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन होने वाला है।

Updated on: 26 Feb 2017, 09:59 PM

नई दिल्ली:

ब्रिटिश राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन और भारत, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर रास्ता साफ़ होने की उम्मीद है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद इसको लेकर उम्मीदें तेज़ हो गई है।

बता दें कि लंदन में 9 और 10 मार्च को ब्रिटिश राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में 30 से अधिक मंत्रियों तथा करीब 60 व्यापार प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन स्थित कॉमनवेल्थ इंटरप्राइज एंड इनवेस्टमेंट काउसिंल के चेयरमैन लार्ड मारलैंड ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद मुक्त व्यापार समझौते के लिये शिखर सम्मेलन की योजना बनायी है।

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री अरुण जेटली का माल्या पर निशाना, बोले ब्रिटेन का लोकतंत्र कर्ज लेकर भागे लोगों के लिए भी उदार, बदलनी होगी सोच

द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिआम फाक्स दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत जैसे प्रमुख राष्ट्रमंडल देशों के साथ व्यापार उदारीकरण पर जोर देंगे।'

लार्ड मारलैंड ने अखबार से कहा, 'सम्मेलन में एक छत के नीचे 30 से अधिक व्यापार मंत्री होंगे। मुझे उम्मीद है कि हम राष्ट्रमंडल व्यापार समझौता शुरू कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें- FDI में शानदार बढ़त, साल 2016 में 46 अरब डॉलर आया विदेशी निवेश

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार ने 18 लाख लोगों को दिया तोहफा, आयकर विभाग ने बकाया टैक्स किया माफ