logo-image

बीजिंग कम करेगा कोयले की ख़पत, 2017 में 30 प्रतिशत कमी करने का लक्ष्य

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बीजिंग साल 2017 में कोयले की खपत में 30 प्रतिशत तक की कटौती करेगा।

Updated on: 23 Mar 2017, 08:34 PM

नई दिल्ली:

बढ़ते वायु प्रदुषण की समस्या से निपटने के लिए चीन का बीजिंग शहर अब कोयले की खपत में कटौती की योजना बना रहा है। 

योजना के मुताबिक वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बीजिंग साल 2017 में कोयले की खपत में 30 प्रतिशत तक की कटौती करेगा। यह घोषणा 'म्यूनिसिपल कमीशन ऑफ सिटी मैनेजमेंट' ने की है।

आयोग के अनुसार, शहर इस साल कोयले की खपत को 70 लाख टन तक रखेगा। आयोग के उप प्रमुख चाई वेनझोंग ने कहा कि इसके साथ ही बीजिंग अधिक कोयले वाले बॉयलर को बंद कर देगा और ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न गुणवत्ता के कोयलों के स्थान पर स्वच्छ कोयले रखेगा।

मुशर्रफ 2007 में नवाज शरीफ के साथ 'गुप्त' सौदा करना चाहते थे

बीजिंग से शांक्शी प्रांत को गैस प्रदान करने के लिए एक नई प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का निर्माण जारी है और ऐसा माना जा रहा है कि इस पाइपलाइन का संचालन इस साल अक्टूबर के अंत में शुरू हो जाएगा।

स्थानीय अधिकारियों ने इस साल के शुरू में बताया था कि इस साल बीजिंग वायु प्रदूषण को कम करने के क्रम में 18 अरब युआन (2.6 अरब डॉलर) खर्च करेगा।

देश से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें