logo-image

भारत में नहीं अफ्रीकी देश बोत्सवाना में भारतीय EVM को हैक करने की मिली चुनौती

भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर छिड़ी बहस के बीच अफ्रीकी देश बोत्सवाना में चुनाव कराने वाली संस्था इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉल कमीशन (आईईसी) ने हैकर्स को आमंत्रित किया है कि वो ईवीएम में छेड़छाड़ करके दिखाएं।

Updated on: 16 May 2017, 12:11 AM

नई दिल्ली:

भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर छिड़ी बहस के बीच अफ्रीकी देश बोत्सवाना में चुनाव कराने वाली संस्था इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉल कमीशन (आईईसी) ने हैकर्स को आमंत्रित किया है कि वो ईवीएम में छेड़छाड़ करके दिखाएं।

बोत्सवाना में साल 2019 में होने वाले आम चुनाव में भारत की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में तैयार ईवीएम इस्तेमाल हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोत्सवाना सरकार भारत में EVM बनाने वाली कंपनी से समझौता करने वाली है और अपने देश की जरूरतों के मुताबिक EVM का निर्माण करवाने वाली है। 18 मई को भारत में EVM बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड वहां के लोगों को बताएगी कि EVM वोटिंग का एक सुरक्षित जरिया है।

और पढ़ें: रोहतक में महिला के साथ गैंगरेप मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी

बोत्सवाना चुनाव आयोग ने इस सैशन में वैसे लोगों को आमंत्रित किया है जो इलेक्ट्रानिक्स और हैकिंग के एक्सपर्ट हैं। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने EVM जैसे ही दिखने वाले एक मशीन पर एक डेमो कर दिखाया था कि EVM में डाले गए वोट के आंकड़ों में फेर बदल किया जा सकता है।

और पढ़ें: Samsung Galaxy J3 (2017) लॉन्च, जानिए खास फीचर्स और कीमत