logo-image

चॉर्लेट्सविल हिंसा और रेसिज्म पर बराक ओबामा के ट्वीट ने तोड़े सारे रेकॉर्ड

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक ट्वीट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पोस्ट बन गया है।

Updated on: 16 Aug 2017, 12:51 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक ट्वीट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पोस्ट बन गया है। चार्लोट्सविल, वर्जीनिया में भड़की हिंसा पर उन्होंने रेसिज्म के खिलाफ ट्वीट किया था।

ओबामा के इस ट्वीट को करीब 30 लाख लोगों ने लाइक किया है। ट्विटर पर ओबामा के 93.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने नेल्सन मंडेला के तीन संदेशों को ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है। इस इस फोटो में वो एक डे-केयर सेंटर के बाहर खिड़की से झांकते बच्चों को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

उनसे पहले मई में मैनचेस्‍टर कंसर्ट में हमले पर एरिआना ग्रांडे का ट्वीट काफी लोकप्रिय हुआ था। जिस पर 2.7 मिलियन लाइक्स थे। लेकिन इस ताज़े ट्वीट ने मैनचेस्‍टर कंसर्ट में हमले के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

ओबामा ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘कोई भी जन्म से ही किसी के रंग, उसके बैकग्राउंड या फिर उसके धर्म के प्रति नफरत नहीं करता।'

 "People must learn to hate, and if they can learn to hate, they can be taught to love..."

और पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के 12 जगहों पर NIA की छापेमारी

उन्होंने इस प्रसिद्ध वाक्य को नेल्सन मंडेला की ऑटोबायोग्राफी ‘लांग वॉक टू फ्रीडम’ से लिया गया है।

वर्जीनिया से 256 किलोमीटर दूर शेर्लोट्स्विल शहर के एक पार्क से कनफेडरेट जनरल रॉबर्ट ई ली की प्रतिमा को हटाने का विरोध किया जा रहा था। प्रतिमा को हटाने के विरोध में यूनाइट द राइट रैली होनी थी लेकिन रैली के पहले हिंसा भड़क गई। 

इस मसले पर देर से बयान देने के लिये राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की आलोचना हो रही है। 

और पढ़ें: माकपा और भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 19 लोग घायल