logo-image

सीरिया में हवाई हमले में 16 लोगों की मौत, 50 घायल

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है और कई लोग अभी भी लापता हैं।

Updated on: 26 Mar 2017, 12:00 AM

दमिश्क:

सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी हिस्से में स्थित एक शहर पर हुए हवाई हमलों में कम से कम 16 नागरिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए हैं। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि हवाई हमले हमोरया शहर में हुए, जो दमिश्क से 12 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है।

ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, यह हमला सीरिया के सरकारी बलों द्वारा पिछले कुछ दिनों के दौरान पूर्वी घौता क्षेत्र पर तेज की गई बमबारी का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में फिर हुई नस्लीय टिप्पणी, सिख-अमेरिकन को कहा 'वापस जाओ लेबनान'

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है और कई लोग अभी भी लापता हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लेह के लिए विस्तारा एयरलाइंस शुरू करेगी नॉन स्टॉप फ्लाइट