logo-image

अमेरिका: लॉस एंजेलिस में श्वेत श्रेष्ठतावाद रैली के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रविवार दोपहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरें, जिन्होंने एक दिन पहले वर्जीनिया में श्वेत श्रेष्ठतावादी समूह की रैली के दौरान हुई हिंसा का विरोध किया।

Updated on: 14 Aug 2017, 11:04 AM

highlights

  • वर्जीनिया में हुए श्वेत श्रेष्ठावाद रैली के दौरान हुई थी हिंसा
  • हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई थी, डोनाल्ड ट्रंप ने भी हिंसा की निंदा की 

नई दिल्ली:

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रविवार दोपहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरें, जिन्होंने एक दिन पहले वर्जीनिया में श्वेत श्रेष्ठतावादी समूह की रैली के दौरान हुई हिंसा का विरोध किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ये प्रदर्शनकारी काले रंग की प्लेकार्ड पकड़े हुए थे, जिन पर 'व्हाइट साइलेंस, व्हाइट कंसेंट' लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारी शनिवार को चेरलोट्टेसविल्ले में नस्लवाद और हिंसक घनटाओं की निंदा के लिए सिटी हॉल के बाहर इकट्ठा हुए।

चेरलोट्टेसविल्ले में शनिवार को हुए हिंसक वारदातों में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।

और पढ़ें: वर्जीनिया में श्वेत समुदाय की रैली के दौरान हिंसक झड़प, 3 की मौत 19 घायल

न्यूयॉर्क के समूह 'रिफ्यूज फासिज्म' संगठन ने इस रैली को शुरू किया था। इस संगठन के देशभर में दर्जनभर कार्यालय हैं। संगठन की युवा अफ्रीकी मूल की अमेरिकी लड़की ने लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिका में केकेके और फासीवाद के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शहर में इस हिंसा की निंदा की है। उन्होंने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा, 'हम कड़े शब्दों में इस नफरत और हिंसा की निंदा करते हैं।'

देखें: VIDEO आजादी के 70 साल: भारत-पाकिस्तान के कलाकारों ने गाया राष्ट्रगान