logo-image

बेहतर आर्थिक संकेतों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं बदलीं ब्याज दरें!

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। दरों में बदलाव नहीं करने की वजह अमेरिका की अर्थव्यवस्था की दशा बेहतर बताई।

Updated on: 02 Feb 2017, 02:20 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इसकी जानकारी दी है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के बाद बैंक द्वारा जारी बयान के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था की दशा बेहतर स्थिति में है।

इसके अलावा फेडरल रिज़र्व का कहना है कि अमेरिका में श्रम बाजार में मजबूती जारी है और साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी सामान्य दिशा में आगे बढ़ रही हैं। वहीं, समाचार एजेंसी ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से उपभोक्ता एवं कारोबार सेंटीमेंट में सुधार की बात कही है। 

इससे पहले फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइट्स की बढ़ोतरी की थी। गौरतलब है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बैंक ने 2016 में पहली बार ब्याज दरें बढ़ाई गई थी।

और पढ़ें- 

मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध के बाद ईरान ने ट्रंप को बताया राजनीति में 'नौसिखिया'

एच1बी वीजा विवाद: आईटी प्रोफेशनल्स को मिला ममता बनर्जी का साथ, कहा इनके हितों की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी