logo-image

ममता के मंत्री अरुप विश्वास ने नहीं हटाई लाल बत्ती, कहा- हमारी सरकार ने नहीं लगाया प्रतिबंध

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अरुप बिस्वास ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अभी तक इसपर प्रतिबंध नहीं लगाया है।

Updated on: 29 May 2017, 02:08 PM

highlights

  • पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अरुण बिस्वास ने केंद्र के प्रतिबंध के बावजूद किया लाल बत्ती का इस्मेमाल
  • बिस्वास ने कहा, हमारी सरकार ने अभी तक बैन नहीं लगाया, इसलिए हम दूसरों का आदेश मानने के लिए बाध्य नहीं 

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अरुप बिस्वास ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अभी तक इसपर प्रतिबंध नहीं लगाया है। सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (SJDA) के चेयरमैन भी लाल बत्ती का इस्तेमाल करते दिखे।

नॉर्थ बंगाल डिवलपमेंट मंत्री अरुप बिस्वास ने कहा, 'हमारी सरकार ने अभी तक बैन नहीं लगाया है। इसलिए हम दूसरों का आदेश मानने के लिए बाध्य नहीं हैं।'

आपको बता दें की पश्चिम बंगाल के विवादास्पद शाही इमाम मौलाना नूर-उर-रहमान बरकाती ने भी अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार कौन होती है लाल बत्ती हटाने वाली।

केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को देश में वीआईपी संस्कृति खत्म करने के लिए लाल बत्ती पर रोक लगा दी थी। एक मई से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत देशभर के सभी गणमान्य व्यक्ति सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगा रहे हैं।

रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से लाल बत्ती की प्रथा खत्म करने की बात कही थी।

और पढ़ें: वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी की जमानत याचिका का सीबीआई ने किया विरोध