logo-image

आसनसोल हिंसा: हालात का जायज़ा लेने पहुंचे राज्यपाल, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

इस मौक़े पर राज्यपाल सर्किट हाउस में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें और सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा लेंगे।

Updated on: 31 Mar 2018, 11:33 PM

नई दिल्ली:

रामनवमी के मौक़े पर आसनसोल में भड़की हिंसा को लेकर आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी इलाक़े का दौरा करने पहुंचे हैं।

इस मौक़े पर राज्यपाल सर्किट हाउस में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें और सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा लेंगे।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से बीते दो दिनों में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई आगजनी व हिंसा की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी थी।

मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार ने राज्य के कुछ जिलों में हिंसा व तनाव के जारी रहने की खबरों के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की सहायता की पेशकश भी की है।

रानीगंज में सोमवार को रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुलिस उपायुक्त को एक हाथ गंवाना पड़ा।

रामनवमी जुलूस के दौरान कई घरों व दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई जिससे तनाव फैल गया। पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए सोमवार शाम से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही सभी संवेदऩशील इलाक़ों में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

और पढ़ें- हनुमान जयंती: पश्चिम बंगाल में बढ़ायी गई सुरक्षा-व्यवस्था, हथियार के साथ रैली पर लगा प्रतिबंध