logo-image

ममता बनर्जी ने भाजपा के रामनवमी आयोजन पर तरेरी निगाहें, कहा- राम को नहीं रावण को लेकर करें राजनीति

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आरएसएस और विश्व हिंदु परिषद के रामनवमी आयोजन पर तीखी टिप्पणी की है।

Updated on: 05 Apr 2017, 01:08 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आरएसएस और विश्व हिंदु परिषद के रामनवमी आयोजन पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राम की नहीं रावण को लेकर राजनीति करें।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि बंगाल में सभी धर्मों व वर्गों के लिए समान स्थान है और यहां दंगा फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि छठपूजा पर राज्य सरकार ने अवकाश की घोषणा की, लेकिन केंद्र ने नहीं की।

उन्होंने कहा 'मैंने हिंदू धर्म में जन्म लिया है। दुर्गापूजा समेत विभिन्न पूजा का आयोजन करती हूं और उनमें शामिल होती हूं। दंगा करनेवाले नेताओं का हिंदू धर्म में कोई स्थान नहीं है।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'राम ने रावण का वध करने के लिए पूजा की थी।' ममता बनर्जी ने कहा कि वह धमकी से नहीं डरेंगी।

देश से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें