logo-image

ममता बनर्जी ने कहा, एटीएम निकासी सीमा बढ़ाना महज दिखावा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की एटीएम से निकासी सीमा बढ़ाने की घोषणा एक 'आंख में धूल झोंकने वाली घोषणा' है।

Updated on: 16 Jan 2017, 11:08 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की एटीएम से निकासी सीमा बढ़ाने की घोषणा एक 'आंख में धूल झोंकने वाली घोषणा' है। उन्होंने धन निकासी पर लगे सभी तरह के प्रतिबंध हटाने की मांग की। ममता ने कहा कि पैसा बैंकों में उपलब्ध नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'सरकार की घोषणा आंख में धूल झोंकना है। बैंकों में धन उपलब्ध नहीं है। सभी तरह के प्रतिबंध तुरंत वापस लिए जाने चाहिए।'

रिजर्व बैंक ने रोजाना एटीएम से पैसे की निकासी की सीमा 4,500 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है और चालू खाते से निकासी सीमा दोगुनी कर एक लाख रुपये कर दी है।