logo-image

आयकर अधिकारियों को सुरक्षा देने पर भड़कीं ममता, गृहमंत्री को चिट्ठी लिख कर कहा सुरक्षा देना राज्य का काम

राज्य की पुलिस अधिकारियों को हर तरह की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।

Updated on: 23 Dec 2016, 08:44 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में ममता ने छापेमारी कर रहे आयकर विभाग को अतिरक्त सुरक्षा देने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ के नाम चिट्ठी लिहते हुए सख़्त लहज़े में कहा है कि केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के 15 जवान आयकर विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए लगाए हैं। जो की क़ानूनन अवैध है और केंद्र सरकार के दायरे से बाहर है।

कानून के मुताबिक अगर केंद्र सरकार को राज्य के अन्दर किसी भी तरह से सुरक्षा की जरूरत पड़ती है तो वो राज्य सरकार से मांग करती है। इसलिए आयकर विभाग के अधिकारियों को सीआरपीएफ की सुरक्षा के फैसले को केंद्र सरकार तुरंत वापस ले।

केन्द्र सरकार को अगर किसी तरह की मदद की ज़रूरत है तो वो उन्हें बतायें। राज्य की पुलिस अधिकारियों को हर तरह की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।