logo-image

दार्जिलिंग के लाल चौक पर हिंसा फैलाने के आरोप में 11 जीजेएम कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने जीजेएम के नेताओं पर हत्या की कोशिश और बर्बरता करने का आरोप लगाया गया है।

Updated on: 09 Sep 2017, 03:03 PM

highlights

  • गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के 11 नेता गिरफ्तार
  • दार्जिलिंग के लाल चौक पर हिंसा फैलाने का था आरोप

नई दिल्ली:

दार्जिलिंग के लाल चौक पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों के बीती रात हिंसा करने के बाद पुलिस ने जीजेएम के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जीजेएम के नेताओं पर हत्या की कोशिश और बर्बरता करने का आरोप लगाया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस आज गिरफ्तार सभी जीजेएम नेताओं को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करेगी।

शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान जीजेएम कार्यकर्ता अचानक हिंसक हो उठे थे जिसके बाद पुलिस को स्थिति को संभालने के लिये लाठीचार्ज करना पड़ा था । पुलिस ने भीड को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे।

हाल ही में जीजेएम ने सरकार से अगले दौर की बीतचीत तक अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को टाल दिया दिया था।

जीजेएम आंदोलन के दौरान महीनों तक सामान्य जन-जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा था। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि दवाओं, खाने-पीने की वस्तुए नहीं मिल रही थी। स्कूलों, होटलों, दुकानों और व्यापार तक को बंद करना पड़ा था।

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी कर चुकी है।