logo-image

पश्चिम बंगाल: बीजेपी उपाध्यक्ष जे पी मजूमदार घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में भाजपा उपाध्यक्ष के जे पी मजूमदार को घूस लेने का आरोप लगा है।

Updated on: 14 Jan 2017, 11:01 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर स्कूल सेवा आयोग के उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे धन ऐंठने का आरोप है।

बिधाननगर आयुक्तालय के खुफिया विभाग के उपायुक्त संतोष पांडेय ने कहा, 'उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि उन्होंने नौकरी दिलाने की बात कहकर एसएससी के उम्मीदवारों से पेसे ऐंठे। उन्हें कल (रविवार) अदालत में पेश किया जाएगा।'

राज्य पुलिस के बिधाननगर आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अरुप रतन रॉय नामक एक उम्मीदवार की शिकायत पर मजूमदार से लगभग सात घंटे पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता मजूमदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 406(आपराधिक विश्वासघात) तथा धारा 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी मजूमदार से मुलाकात एसएससी के उम्मीदवारों द्वारा एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई थी, जिस दौरान उन्होंने पैसों के बदले उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था।

रॉय ने कहा, 'जयप्रकाश मजुमदार हमसे एक भूख हड़ताल के दौरान मिला था। उसने मुझे लगभग 8-10 लाख रुपये देने के बदले नौकरी दिलाने में मदद करने की बात कही। बाद में हमने दो बार में उसे 7.20 लाख रुपये दिए।'

उसने कहा, 'लेकिन जब हम तीन महीने के बाद उससे मिले, तो उसने हमसे पैसे लेने की बात से ही इनकार कर दिया।' रॉय ने कहा,'जब हमने उससे पैसे वापस करने के लिए कहा, तो उसने रिवॉल्वर लहराते हुए हमें जान से मारने की धमकी दी और जबरन कार्यालय से बाहर कर दिया।'