logo-image

पंजाब में दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, सोशल साइट पर तस्वीरें वायरल

पंजाब में पहली बार दो महिलाओं ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ समलैंगिक विवाह किया ।

Updated on: 27 Apr 2017, 05:40 PM

highlights

  • पहली बार दो महिलाओं ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ समलैंगिक विवाह किया
  • अब तक कोई खुलासा नही हो पाया है कि उन्होने शादी के लिए हिंदू रीति-रिवाज को ही क्यूं चुना

नई दिल्ली:

पंजाब में पहली बार दो महिलाओं ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ समलैंगिक विवाह किया। कपूरथला में तैनात एक सिख महिला कॉन्स्टेबल संधु ने एक क्रिस्चियन महिला पार्ट्नर से जनता मंदिर में हिंदू रीति रिवाजों के तहत शादी की, हालांकि इस बात का अब तक कोई खुलासा नही हो पाया है कि उन्होने शादी के लिए हिंदू रीति-रिवाज को ही क्यूं चुना।

संधु ने कहा, 'हम इस बात को गुप्त रखना चाहते थे पर जब हमारी तस्वीरें सोशियल साइट्स पर वायरल हो गई तो हमने समाज में खुलकर सामने आने का फ़ैसला किया और हमने शादी कर ली।'

और पढ़ें: जानें कैसे, बिना क्राइम किए ही जा सकते हैं जेल

संधु ने बताया कि 3 साल पहले उनके पति की मौत हो गयी थी। संधु ने कहा,' यह भगवान की मर्ज़ी थी कि मैं महिला के रूप में पैदा हुई, पर पुरुषों को लेके मेरा आकर्षण कभी नहीं था और न ही मैं ऑपरेशन द्वारा लिंग परिवर्तन कराना चाहती थी।'

संधू की महिला पार्ट्नर की शादी पहले हो चुकी थी पर एक दुर्घटना में उनके पति की मृत्यु हो गयी। संधू ने अपने साथी की तीन साल की बेटी को औपचारिक रूप से अपनाने की योजना बनाई है। होटल में आयोजित इस शादी में परिवार के कुछ लोगों, दोस्तों और संधु के पुलिस विभाग के सहकर्मियों ने भाग लिया।

और पढ़ें: VIRAL VIDEO: सोनू निगम अज़ान कंट्रोवर्सी को लेकर फेसबुक पर यास्मीन अरोड़ा ने पूछे तीखे सवाल