logo-image

केरल के पहले ट्रांसजेंडर कपल ईशान-सूर्या ने रीति-रिवाज से रचाई शादी

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पहली बार कानूनी रूप से एक ट्रांसजेंडर जोड़े ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पारंपरिक रस्मों रिवाज से शादी की।

Updated on: 10 May 2018, 11:43 PM

तिरुवनंतपुरम:

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पहली बार कानूनी रूप से एक ट्रांसजेंडर जोड़े ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पारंपरिक रस्मों रिवाज से शादी की।

तैंतीस साल के ईशान ने महिला से पुरुष बनने के लिए सर्जरी करवाई थी, जबकि 31 साल की सूर्या ने पुरुष से महिला बनने के लिए सर्जरी करवाई थी। सूर्या एक टीवी एंकर और ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की एक राज्य समिति सदस्य है, जबकि ईशान एक व्यवसायी हैं।

इस समलैंगिक जोड़े ने मन्नम हाल में भव्य शादी समारोह में एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया। जब से इस जोड़े ने अपनी शादी की घोषणा की, ट्रांसजेंडर समुदाय में काफी खुशी का महौल है।

ईशान और सूर्या की मुलाकात 6 साल पहले हुई थी, तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

दुल्हन सूर्या ने कहा कि अब हम आधिकारिक तौर पर कपल (पति-पत्नी) बन गए हैं। हम दुनिया को दिखाएंगे हम प्यार और शादी भी कर सकते हैं।

सूर्या केरल की पहली ट्रांसजेंडर है जिनके पास वोटर आईडी है। इस शादी में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट के अलावा सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने सुधारी कश्मीरी युवक की भूगोल, कही ये बात