logo-image

पकड़ा गया मारुति कंपनी में घुसा तेंदुआ, देखें वीडियो

गुड़गांव के मानेसर स्‍थित मारुति के प्‍लांट में गुरुवार सुबह से घुसे तेंदुए को शुक्रवार दोपहर में पकड़ लिया गया।

Updated on: 06 Oct 2017, 10:16 PM

नई दिल्ली:

गुड़गांव के मानेसर स्‍थित मारुति के प्‍लांट में गुरुवार सुबह से घुसे तेंदुए को शुक्रवार दोपहर में पकड़ लिया गया। उसे पकड़ने के लिए वन्‍य जीव विभाग की चार टीमें लगाई गईं थीं। हरियाणा पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था।

प्लांट में घुसे तेंदुआ के आतंक का आलम यह रहा कि कंपनी में 30 घंटे से अधिक कामकाज ठप रहा। पूरी कंपनी ठहर गई। कंपनी का कोई कर्मचारी अंदर काम करने का राजी नहीं हुआ। इससे कंपनी को करोड़ो का नुकसान हुआ है।

शुक्रवार सुबह से लगी रेस्‍क्‍यू टीम ने उसे नशे का इंजेक्‍शन दिया। वन्‍य जीव विशेषज्ञों ने उसे गन के जरिए इंजेक्‍शन दिया। तब जाकर वह किसी तरह से काबू किया जा सका।

और पढ़ें: कारोबारियों को मोदी सरकार का तोहफा, GST रिटर्न अब हर तीन महीने में

तेंदुए की वजह से इंजन डिवीजन में तीन शिफ्ट बंद रही, जिसकी वजह से करीब इंजनों का उत्‍पादन प्रभावित हुआ। दो हजार से अधिक कर्मचारियों ने काम नहीं किया। गुड़गांव में अक्‍सर तेंदुआ दिख जाते हैं लेकिन किसी कंपनी में घुसने की यह पहली घटना है।

और पढ़ें: भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों के हमले को किया नाका