logo-image

संस्कारी ब्रिगेड के निशाने पर मिताली, ड्रेस को लेकर हो रही ट्रोल

हाल ही में ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आ गई हैं जिन्होनें विश्व कप में दो बार भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया है।

Updated on: 08 Sep 2017, 11:14 AM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन संस्कारी ब्रिगेड कभी किसी सेलिब्रिटी, किसी क्रिकेटर या किसी एक्ट्रेस को संस्कारों का ज्ञान देकर ट्रोल करते रहते हैं। हाल ही में ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आ गई हैं जिन्होनें विश्व कप में दो बार भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया है।

मिताली को उनकी ड्रेस के लिये ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, मिताली ने ट्विटर पर अपनी फ्रेंड्स के साथ एक सेल्फी शेयर की। इसके बाद कुछ यूजर्स ने उनके कपड़े को आपत्तिजनक बताया। यही नहीं, कुछ ट्रोलर्स ने तो फोटो हटाने की भी सलाह दे डाली।

यह भी पढ़ें: केरल: 'मुर्दा महिला' का शव रखा मर्च्युरी में, 1 घंटे बाद हो गई अचानक जिंदा

मिताली ने महिला वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट का रिकॉर्ड तोड़ सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। 

 गौरतलब है कि जितने लोगों ने मिताली को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया है, उससे ज्यादा यूजर्स ने मिताली के कपड़े पहनने की उनकी मर्जी का सम्‍मान करने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें: क्या चीन ने डोकलाम विवाद सुलझाने के लिए भारत को लोन दिया?