logo-image

सैफीना, शमी के बाद अब कोलकाता के आरजे अली कट्टरपंथियों के निशाने पर

अब कोलकाता के रेडियो जॉकी मीर अफसर अली को क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पर कट्टपंथियों ने निशाना बनाया है।

Updated on: 27 Dec 2016, 11:40 PM

नई दिल्ली:

अब कोलकाता के रेडियो जॉकी (आरजे) मीर अफसर अली को क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पर कट्टपंथियों ने निशाना बनाया है। मीर ने 25 दिसंबर को सेलिब्रेशन के फोटो अपने फेसबुक पर पोस्ट किये थे। जिसके बाद उनके फॉलोअर्स ने भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया।

लोगों का कहना है कि मुस्लिम होने के बावजूद कैसे दूसरे धर्म के सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हो। कई लोगों ने मीर को गालियां भी दी। आरजे मीर अफजल ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है।

मीर ने अपने आलोचकों से कहा, 'मैने अपने जीवन के 15 साल एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाई करते हुए बिताए हैं, मैं मस्जिद भी जाता हूं और मैंने 3 साल तक कुरान की पढ़ाई की है। इसके अलावा मेरी शादी एक हिंदू ब्राह्मण लड़की से हुई है। इसलिए भगवान ऐसे लोगों को सदबुद्धि दें।'

और पढ़ें: पत्नी की ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट्स करने वालों को शमी ने दिया करारा जवाब

और पढ़ें: 'तैमूर' का मजाक उड़ाने वालों को नाना ऋषि कपूर ने दिया करारा जवाब

 

 

पत्नी के साथ मोहम्मद शमी
पत्नी के साथ मोहम्मद शमी

हाल ही में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की ड्रेस को लेकर लोगों ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके जवाब में शमी ने कहा, उन्होंने ट्वीट किया, 'ये दोनों मेरी ज़िंदगी है। यह मेरी जीवन साथी है। मैं अच्छी तरह जानता हूं क्या करना है और क्या नहीं। हमें अपने अंदर देखना चाहिए, हम कितने अच्छे हैं।'

वहीं इससे पहले सैफ अली खान और करीना कपूर द्वारा अपने बेटे का नाम 'तैमूर' रख लेने पर लोगों ने निशाना साधा था।