logo-image

सैयद अकबरुद्दी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहा जैसा बोओगे, वैसा ही काटोगे

फारसी कवी रूमी का ज़िक्र करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि पाक को केवल अमन का बीज बोना चाहिए।

Updated on: 20 Dec 2016, 01:50 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र में भारत के परमानेंट रिप्रेजेंटेटर सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि पाकिस्तान जैसे बीज बोएगा, वैसी ही फसल काटेगा। फारसी कवी रूमी का ज़िक्र करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि पाक को केवल अमन का बीज बोना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मसले पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने आतंकी संगठनों और उनके 'शैडो सपोर्टर्स' को ख़त्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई की बात भी कही।

अफगानिस्तान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वहां शांति स्थापित करनी है तो पड़ोसी देश को इस बात के लिए सचेत रहना होगा कि वह आतंकियों का पनाहगाह ना बन जाय।

उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में अफगानिस्तान और वहां की जनता ने अमन बहाली के लिए बहुत काम किया है और अब ना हमें पीछे हटना चाहिए और ना ही हाथ पीछे खींचना चाहिए।

अकबरुद्दीन ने कहा कि यह ध्यान देना बहुत जरूरी है कि तालिबान, अल कायदा को अफगानिस्तान से बाहर के समर्थकों से मदद मिलती है और ये ताकतें अंतरराष्ट्रीय कानूनों की सीमा से बाहर रहके इस काम को अंजाम देते हैं।