logo-image

भारत में बनेंगे आईफोन, एप्पल ने दिखाई दिलचस्पी

एप्पल के आने की संभावना सरकार के लिए बड़ी कामयाबी हो सकती है। हालांकि न ही भारत सरकार ने और न ही एप्पल ने फिलहाल इस पर कुछ कहा है।

Updated on: 20 Dec 2016, 08:08 PM

नई दिल्ली:

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार में अपनी पैठ और मजबूत करने के लिए एप्पल भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने पर विचार कर रही है।

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जरनल की मंगलवार को एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इसके लिए भारत सरकार से संपर्क में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से ही 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

इसी साल जून में मोदी सरकार ने विदेशी रिटेलर्स को तीन साल के लिए 30 फीसदी तक अपने स्टोर्स में स्थानीय सामानों को बेचने के नियम में ढील दी थी।

यह भी पढ़ें: लीक हुई नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन की तस्वीर, दस हजार रुपये होगी कीमत!

ऐसे में यह एप्पल के आने की संभावना सरकार के लिए बड़ी कामयाबी हो सकती है। सरकार ने हालांकि अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, एप्पल के प्रवक्ता की ओर से भी इस पर कुछ नहीं कहा गया है।