logo-image

कर्नाटक: मंत्री के नोट बदलने के मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में RBI अधिकारी

पुराने नोटों को बदलने के मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर स्तर के अधिकारी समेत चार कर्मचारी सीबीआई की नजर में है।

Updated on: 19 Dec 2016, 01:18 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक सरकार के वरिष्ठ मंत्री के कथित रूप से पुराने नोटों को बदलने के मामले में रिजर्व  बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर स्तर के अधिकारी समेत चार कर्मचारी सीबीआई की नजर में है।

रविवार को एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार सूत्रों ने बताया,'इन कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। इसमें एक सीनियर आरबीआई अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है। अगर आरोप सही साबित हुआ तो इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

इसे भी पढ़ें: सरकार को शंका, नोट गिनने में हुई गलती, आरबीआई और बैंकों से दोबारा गिनने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन पीटिशन के जरिए इस मामले की जांच सीबाआई से कराने की मांग की गई। इस पीटिशन में शामिल आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी एक आईपीएस अधिकारी के पति भी है। उन पर आरोप है कि अपने तीन जूनियर अधिकारियों की मदद से कर्नाटक के मंत्री का काला धन सफेद किया।

शनिवार को सीबीआई ने 1.99 करोड़ रुपये को 2,000 और 100 रुपये के नोटों में कथित तौर पर बदलने को लेकर बेंगलुरु में आरबीआई की नकदी विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था।

इसके पहले सरकारी और निजी बैंको के करीब 40 कर्मचारी सीबीआई की जांच के घेरे में है।